Wednesday 2 December 2015

MarketMagnify Update: एशियाई बाजार मिलेजुले, निक्केई 0.15% नीचे


कमोडिटी के दाम गिरने से एशियाई बाजारों पर दवाब देखने को मिल रहा है। अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में गिरावट से भी बाजारों पर दबाव है। जिसके चलते एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 0.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।

जापान का निक्केई 0.15 फीसदी कमजोरी के साथ 19980 अंक के 
आसपास दिख रहा है। वहीं हैंग सेंग 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 22435 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 8000 अंकों के आसपास कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.21 फीसदी गिरकर 2019 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। ताइवान इंडेक्स करीब 0.25

फीसदी चढ़कर 8484 के आसपास दिख रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 2888 अंक के आसपास दिख रहा है। जबकि शंघाई कंपोजिट 0.07 फीसदी मजबूती के साथ 3458 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

For more updates on nifty future tips, nifty tips, nifty market
tips etc. please visit us at www.marketmagnify.com/nifty-future-tips.php or call us at 07316619100.

1 comment:

  1. The given calls are best for the daily traders who invest their capital for the single day and for more support use the Forex Tips.

    ReplyDelete