Thursday 26 November 2015

MarketMagnify Updates: अमेरिकी बाजार सपाट बंद, एशियाई बाजार मजबूत


बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones industrial average) केवल 1.20 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त पर 17,813.39 पर बंद हुआ।

नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 13.33 अंक या 0.26% चढ़ कर 5,116.14 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.27 अंक या 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 2,088.87 पर आ गया। अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आर्थिक विकास के आँकड़ों की वजह से बुधवार को हेल्थकेयर और कंज्यूमर शेयरों में खरीदारी रही। गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के मौके पर अमेरिकी बाजार में छुट्टी रहेगी।
एशियाई बाजारों में मजबूती
अमेरिकी बाजारों में सुस्ती के बावजूद आज एशियाई बाजार मजबूती दिखा रहे हैं। हांग कांग के सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) में 1% से ज्यादा की तेजी है। जापान का सूचकांक निक्केई 225 (Nikkei 225) भी 0.50% की तेजी पर चल रहा है।

चीन के शंघाई कंपोजिट (Shangai Composite) में करीब 0.10% की तेजी है।
For best update news in the market on nifty trading tips and all segment connect with us at http://www.marketmagnify.com/nifty-future-tips.php or call at 07316619100.




1 comment:

  1. This content very helpful to get relevant information about the stock market and the investment tips can help to achieve big profit and get genuine tips from Epic Research.

    ReplyDelete