Wednesday 28 October 2015

News By MarketMagnify: बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 100-150 अंक नीचे

बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार सुस्त वैश्विक संकेतों के बीच कमजोर शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद भाव 27,253 की तुलना में आज 27,132 पर खुला और शुरुआती मिनटों में यह लगभग 27,100 तक फिसल गया। 

इस तरह शुरुआती मिनटों में इसने 100-150 अंक तक की कमजोरी दिखायी है। एनएसई का निफ्टी (Nifty) मंगलवार के बंद भाव 8,233 के मुकाबले आज 8,189 पर खुला। शुरुआती मिनटों में 8181 तक का निचला स्तर देखने के बाद यह 8200 के आसपास चल रहा है।
- छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांक सपाट
- सेंसेक्स में ऐक्सिस बैंक, आईसीआई


सीआई बैंक, ल्युपिन सबसे कमजोर
- ओएनजीसी, कोल इंडिया, बीएचईएल में भी गिरावट
- एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी में मजबूती

For best update news in the market on nifty trading tips and all segment connect with us at http://www.marketmagnify.com/nifty-future-tips.php or call at 07316619100.

1 comment:

  1. When you are trading in share market then you need to follow some rules to avoid mistakes so you can get guidance and support from the advisers of Epic Research.

    ReplyDelete