Thursday 12 May 2016

मार्केट दिन की ऊंचाई पर, निफ्टी 7900 के पार

शेयर मार्केट में निवेश एवं मार्केट के उतार चढ़ाव की ताजा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये और सही जानकारी और सुझाव पाए... www.marketmagnify.com/nifty-future-tips.php

मार्केट में चौतरफा खरीददारी से घरेलू मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 7900 के पार पहुंच गया है। एनएसई पर मीडिया इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 25792 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक बढ़कर 7905 पर पहुंच है।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक्स में से 47 में खरीददारी
देखने को मिल रही है। निफ्टी के टॉप-5 स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक है। ये सभी 1-3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।

निफ्टी के टॉप लूजर्स निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में जी एंटरटेनमेंट, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और अरबिंदो फार्मा है। ये सभी स्टॉक्स एक फीसदी तक लुढ़क गए है।

2 comments:

  1. Get free tips, advices and recommendations on all the segments of stock market from Epic Research to gain massive profit.

    ReplyDelete
  2. Iwill tell you how to become rich.close the doors. be fearful when others are greedy. be greedy when others are fear ful.intraday Stock Tips

    ReplyDelete