Friday 27 November 2015

बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 115 अंक ऊपर

चीन के बाजारों की चिंताओं से बाजार में कुछ नरमी दिखी लेकिन बाजार इन चिंताओं से उबरते दिखे हैं। सेंसेक्स 26074 के ऊपर कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी 7920 के पास है। स्मालकैप और मिडकैप शेयर 0.38 फीसदी ऊपर हैं और स्मॉलकैप शेयर मामूली तेजी दिखा रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115.42 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 26074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.55 अंक यानि 0.45 फीसदी चढ़कर 7919 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कंड्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, एनर्जी और फार्मा शेयर गिरावट के साथ दिख रहे हैं। वहीं रियल्टी शेयर भी लाल निशान में फिसल गए हैं। सबसे ज्यादा 0.80 फीसदी की गिरावट एनर्जी शेयरों में बनी हुई है। फार्मा शेयर और रियल्टी शेयर 0.06 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। एफएमसीजी शेयर 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

पीएसयू बैंक शेयर 2.36 फीसदी की भारी उछाल दिखा रहे हैं और मेटल सेक्टर 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ बने हुए है। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्चर 1.26 फीसदी ऊपर है और सर्विस सेक्टर 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

For best update news in the market on nifty future tips, nifty trading tips and all segment connect with us at www.marketmagnify.com or call at 07316619100.

2 comments:

  1. The given updates about share market are helpful in trading and you can get more financial advices from Epic Research.

    ReplyDelete
  2. It is awesome to read Thanks for sharing as it is very valuable
    How to recover Permanently Deleted Files in Windows 10
    Keep it up

    ReplyDelete